You are currently viewing मौसम मेहरबान लेकिन हाल-बेहाल,आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट-Weather Update

मौसम मेहरबान लेकिन हाल-बेहाल,आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट-Weather Update

Weather Update राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में चल रहा बारिश का दौर रविवार को धीमा पड़ गया। ऐसे में अब अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर रूक सकता है। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- राज्य में अगले कुछ दिन ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। सोमवार (आज) 5 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इधर, बाड़मेर में कपड़ा व्यापारी की तालाब (कुंड) में डूबने से मौत हो गई। सिरोही में दो दोस्त बनास नदी में डूब गए।मेड़ता (नागौर) के लाडवा में जसनगर रपट से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-458 को बंद कर दिया गया है।

 

ऐसे में जसनगर का लाम्बिया होते हुए जैतारण, पाली और ब्यावर से संपर्क कट गया है। नागौर के रियांबड़ी में तालाब भरने से सैकड़ों मछलियां सड़क पर तैरने लगीं। बूंदी में जगह-जगह जलजमाव होने के कारण गर्भवती महिला को जेसीबी से रास्ता पार कराया गया।जयपुर के दूदू में एनीकट की पाल टूटने से कई ढाणियों से संपर्क टूट गया है। कानोता डैम ओवरफ्लो हो गया है। बीसलपुर डैम (टोंक) ओवरफ्लो होने के करीब है। टोंक के बरवास में इस्लामपुरा बांध की पाल टूट गई। आज चितौडग़ढ़,प्रतापगढ़,डुंगरपुर,बांसवाड़ा,उदयपुर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।