Weather Update आज भी चलेगा बारिश का दौर,कई जिलों में हाल बेहाल
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में जमकर बारिश हो रही है। जिसके चलते कई लोगों की मौत हो चुकी है। लगातार हो रही बारिश के चलते कई जिलों में हालात खराब हो रहे है। राजस्थान में लगातार हो रही बारिश से परेशानी बढ़ रही है। तेज बरसात से हुई अलग-अलग घटनाओं में बीते दो दिन में 18 लोगों की मौत हुई है। मौसम विभाग ने बुधवार को भी 28 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मंगलवार को जयपुर, चूरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ के कई इलाकों में मंगलवार को बरसात हुई। चूरू के सुजानगढ़ में श्मशान पानी में डूब गया। बूंदी में मंगलवार को मेज नदी के ओवरफ्लो होने से कई गांवों का संपर्क कट गया।ग्रामीणों ने बाइक उठाकर नदी पार की। जोधपुर में साबरमती से आने वाली ट्रेन को कैंसिल किया गया। मंगलवार को बीकानेर में दिनभर रिमझिम चलती रहीं। जिसके चलते मौसम सुहाना बना रहा।
आज बारां और झालावाड़ में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कोटा,बूंदी,बीकानेर,श्रीगंगानगर,हनुमानगढ़,चुरू,झुझुनूं,सीकर,जयपुर,अलवर,दौसा,भरतपुर,करौली,धौलपुर,सवाई माधोपुर,नागौर,अजमेर,टोंक,भीलवाड़ा,चितौडग़ढ़,डुंगरपुर,प्रतापगढ़,बांसवाड़ा,उदयपुर,राजसमंद,सिरोही में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।