You are currently viewing जमकर मेहरबान हुए इन्द्र देवता,दिखा नहर सा नजारा,आज फिर अधिकांश राजस्थान में बारिश का अलर्ट-Weather update 

जमकर मेहरबान हुए इन्द्र देवता,दिखा नहर सा नजारा,आज फिर अधिकांश राजस्थान में बारिश का अलर्ट-Weather update 

Weather update राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में इन्द्र देवता जमकर मेहरबान है। सावण के पहले ही दिन जमकर हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया। बीकानेर में जमकर बारिश हुई। जिसके चलते शहर के मुख्य बाजार केईएम रोड़ पर नहर सा नजारा देखने को मिला। वहीं प्रशासन की पोल खुलती हुई नजर आयी। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने शनिवार को 3 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज और 25 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

वहीं, शुक्रवार को बीकानेर, झुंझूनं सहित 13 जिलों में 4 इंच तक बरसात हुई।धौलपुर में पार्वती नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। सीकर के श्रीमाधोपुर में शहर के पुराने बस स्टैंड के पास दुकानों में पानी घुस गया।

 

फलोदी में शहर के बीच पानी नदी की तरह बहने लगा। झुंझुनूं के कई इलाकों में जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आज कोटा,बारां,झालावाड़ में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बीकानेर,चुरू,गंगानगर,हनुमानगढ़,सीकर,झुझुनूं,जयपुर,दौसा,अलवर,भरतपुर,करौली,धौलपुर,सवाई माधोपुर,नागोर,अजमेर, टोंक,भीलवाड़ा, बूंदी, चितौडग़ढ़,प्रतापगढ़,डूंगरपुर,बांसवाड़ा,राजसमंद,पाली,उदयपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।