HTML tutorial

रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग नियमों में किया बड़ा बदलाव,ध्यान दे यात्री





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। रेलवे ने टिकट बुकिंग को लेकर बड़ा बदलाव किया है। रेलवे ने अब टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है। पहले टिकट बुकिंग यात्रा से 120 दिन पहले शुरू होती थी, अब इसे घटाकर 60 दिन कर दिया गया है। नया फैसला 1 नवंबर 2024 से लागू होगा।
रेल मंत्रालय के मुताबिक, एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग के नए नियमों का पहले से बुक किए गए टिकटों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। साथ ही, विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की डेडलाइन में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।
अभी टिकट बुकिंग आईआरटीसी की वेबसाइट, एप और रेलवे के बुकिंग काउंटर्स से होती है। हर दिन 12.38 लाख टिकट बुक होते हैं।
रेलवे ने हाल ही में कई बदलाव किए हैं, जिसमें ट्रेनों में अगले पांच से छह वर्षों के भीतर वेटिंग लिस्ट की लंबे समय से चली आ रही समस्या को खत्म करने की योजना भी शामिल है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हर यात्री को एक कन्फर्म बर्थ मिले।

error: Content is protected !!