Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। लेबर इंस्पेक्टर को आरएसी जवान द्वारा गोलियों से भून देने की खबर सामने आयी है। घटना जयपुर के बगरू थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर आपस में रिश्तेदार जीजा और साले के बीच किसी विवाद को लेकर मनमुटाव हो गया और आरएसी के जवान ने लेबर इंस्पेक्टर को गोलियों से भून दिया। जिसके चलते इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार हत्यारा जवान अजय और इंस्पेक्टर शंकर लाल रिश्ते में साला-जीजा हैं। शंकर ने अजय की सगाई भी कराई थी, लेकिन रिश्ता टूट गया था। फिर भी युवती उसे जेल भेजने की धमकी दे रही थी। आरोप है कि युवती शंकर लाल के कहने पर उसे परेशान कर रही थी।
पुलिस के अनुसार हत्यारा अजय कटारिया श्रीराम नगर, फुलेरा का रहने वाला है। आरएसी में 12वीं बटालियन में पोस्टेड है। मृतक अधिकारी शंकर लाल बलाई रिश्तेदारी में उसका जीजा लगता है। आरोपी अजय सुबह जयपुर से बगरू में शंकर लाल के घर पहुंचा था। उस वक्त शंकर लाल मॉर्निंग वॉक पर गए थे। वे जैसे ही वापस लौटे तो हत्यारे ने एसएलआर राइफल से करीब 7 राउंड फायर कर दिए। हत्या के बाद आरोपी ने फुलेरा थाना में सरेंडर कर दिया।