धनखड़ के इस्तीफे के बाद तैरने लगे सवाल,नए उप राष्ट्रपति को लेकर भी कयासों का दौर-National News

National News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कल सोमवार को उपराष्ट्रपति के पद से जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दे दिया। जिसे आज राष्ट्रपति ने मंजूर कर लिया। कल सोमवार की देर रात से ही धनखड़ के इस्तीफे और अब किसे उपराष्ट्रपति बनाया जाएगा। इसको लेकर नेताओं से आमआदमी के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म है।

 

लगातार कांग्रेस सहित विपक्ष के नेताओं के बयान सामने आ रहे है। हर कोई धनखड़ के इस्तीफे को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहा है। कांग्रेस नेताओं को धनखड़ के पीछे किसी बड़े कारण का अंदेशा है तो वहीं आमजनता इसे सहर्ष स्वीकार तो कर रही है लेकिन अगले उपराष्ट्रपति के लिए भी कयास लगाए जा रहे है।

धनखड़ के इस्तीफे के बाद कांग्रेस नेता इसके पीछे दबाव को बताते हुए संघ परिवार,भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि धनखड़ दबाव में काम नहीं कर सकते थे ऐसे में उन्होने इस्तीफा दे दिया है साथ ही कई कांग्रेस नेताओं ने धनखड़ के कार्यकाल को सराहते हुए कहा कि धनखड़ का स्वास्थ्य खराब है तो उन्होने उचित निर्णय लिया है।

 

वहीं दूसरी और अब धनखड़ की जगह पर नए उप राष्ट्रपति को लेकर नाम तैरने लगे है। जिनमें प्रमुखता से नीतिश कुमार का नाम सोशल मीडिया यूजर लिख रहे है। यूजर का कहना है कि भाजपा बिहार में अपना सीएम बनाने के लिए नीतिश कुमार को उप राष्ट्रपति बनाकर एक तीर से दो निशाने लगा सकती है।

 

जिसके पीछे कई तरह के स्पष्टीकरण भी दिए जा रहे हैं। नीतिश कुमार के साथ ही वसुंधरा राजे सिंधिया जैसे नेताओं के नाम भी सोशल मीडिया यूजर उप राष्ट्रपति के लिए उछाल रहे है हालांकि केन्द्र सरकार और भाजपा की और से ऐसे किसी भी नाम को लेकर फिलहाल जानकारी सामने नहीं आयी है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!