राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शनिवार शाम से पुनरासर बाबे का मेला शुरू हो चुका है। कल शाम से ही बीकानेर से नौरंगदेसर की और जाने वाला नेशनल हाईवे पर भक्तों का सैलाब सा है और जय बाबे री ही सुनाई दे रहा है। बीकानेरी अपने-अपने अंदाज में रवाना हो चुके हैं। कहीं ऊंटगाड़े पर स्पीकर के साथ भजन चल रहे हैं तो दूसरी और हाथों में बड़ी-बडी़ ध्वजा के साथ भक्त नाचते-गाते हुए आगे बढ़ रहे हैं।
वैष्णों धाम से लगातार भक्तों का रैला अनवरत जारी है। बाईपास चौराहे से निकलते ही एक कंपनी के आगे स्थानीय कलाकारों द्वारा अद्भुत कलाकारी से हनुमान जी की प्रतिमा का उकेरा गया। जिसे देखने वालों की होड़ सी लगी है और हर कोई सेल्फी लेने को आतुर हैं। सेवादार लगातार सेवा में हाजिर है। कहीं जलेबी तो कहीं चाय-पकोड़ी की मनुहार की जा रही है। भक्तों से सेवा में आराम की सलाह दी जा रही है। अलसुबह से ही नौरंगदेसर से भक्त कच्चे रास्ते की और रवाना हो रहा है और अगले दो दिनों तक शहर धोरों के बीच ही दिखाई देगा।