राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जमीन की रिपोर्ट में लोकसेवकों द्वारा गलत रिपोर्ट देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में हनुमानगढ़ के भादरा थाने में याकूब अली ने राकेश मतवा ओर पवन कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि दोनो लोकसेवक होने के बावजूद अलग-अलग और गलत रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि मौके पर जमीन और रिपोर्ट में बताई गई स्थित भिन्न है ऐसे में दोनो ने लोकसेवक होने के बावजूद भूमािफया के साथ सांठगांठ कर न्यायालय की याचिका में अपनी रिपोर्ट का गलत बताते हुए शक्तियों का दुरूपयोग किया है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने सड़क के प्रकरण में 15 मीटर की रिपेार्ट करते हुए हुवे प्रत्यक्ष रूप से अन्य लोगों को भूमि का अनुचित लाभ पहुंचाया है। पुलिस ने परिवादी कर रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।








