Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अपने काम के जरिये जनता के दिलों पर छाप छोडऩे वाले अधिकारी बीकानेर आ रहे है। जानकारी के अनुसार युवा मामले एवं खेल विभाग के शासन सचिव डॉ. नीरज के. पवन गुरुवार प्रात: 6 बजे जयपुर से सड़क मार्ग से रवाना होकर प्रात: 11 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। डॉ. पवन संभाग में चल रही विभागीय गतिविधियों का अवलोकन एवं विविध निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे।
वे सायं 5 बजे राजकीय वाहन से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। बता दे कि बीकानेर में संभागीय आयुक्त रहते हुए डॉ. पवन ने अनेक ऐतिहासिक कार्य किए थे। जिसकी बदौलत आज भी बीकानेर पहुंचने पर बड़ी संख्या में आमजन उनके स्वागत के लिए आता है। ऐसा बहुत कम अधिकारियों के लिए देखने को मिलता है।