राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अव्यवस्था को लेकर आज उपाध्यक्ष शहर जिला कांग्रेस ओबीसी विभाग के कमल साध के नेतृत्व में विधायक का पुतला फूंका गया। स्थानीय जस्सुसर गेट के बाहर अव्यवस्थाओं को लेकर विधायक का पुतला फूंका गया। कमल साध ने बताया कि भाजपा की सरकार एक साल का जश्न मना रही है और दूसरी तरफ जनता खून के आंसू रो रही है। साध ने कहा कि विधायक ने एक साल में बीकानेर के भले के लिए कुछ भी नहीं किया है। साध ने कहा कि वार्ड 56 में सड़क हो,बिजली हो,पानी हो सब की समस्या है। ऐसे में आज चेताया गया है। जरूरत पड़ी तो सड़कों पर उतरेंगे। इस विरोध प्रदर्शन में नरेंद्र देवड़ा, घनश्याम स्वामी मुकेश सिंह महावीर गहलोत कैलाश नाई चांद रतन गहलोत इस्माइल खिलजी विष्णु स्वामी आदि शामिल हुए।
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment