नोखा क्षेत्र में तीन बच्चियों की मौत का मामला
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कल मंगलवार को नोखा के केड़ली में स्थित देवनाड़ा में स्कूल में टांके के ढ़ह जाने से तीन बच्चियों की मौत हो गयी थी। जिसको लेकर लगातार दो दिनों से धरना जारी है। विभिन्न मांगो को लेकर दिए जा रहे धरने पर अब तक सहमति नहीं बन पायी है। बड़ी संख्या में धरने में बीकानेर जिले से लोग शामिल हुए है।
परिजनों और ग्रामीणों के धरने को आज हनुमान बेनीवाल ने समर्थन दिया। आज सुबह से ही हनुमान बेनीवाल मौक पर मौजूद है। कई दौर की वार्ता के बाद भी अब तक सहमति नहीं बन पायी है। इस दौरान नोखा विधायक सुशीला डूडी,मगनाराम केड़ली,विजयपाल बेनीवाल,आत्माराम तर्ड सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौके पर मौजूद है।
कर्ई दौर की वार्ता के बाद भी सहमति नहीं बनने के कारण अब बड़े प्रदर्शन की चेतावनी दी गयी है। आरएलपी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने धरने में मौजूद लोगों से राय लेकर एलान किया है कि अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो 21 फरवरी को बीकानेर कलेक्ट्रेट पर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। बेनीवाल ने धरने में मौजूद लोगों से आव्हान किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचना है। बेनीवाल ने इस दौरान कहा कि प्रशासन और सरकार ने अब तक हमारी 20-30 प्रतिशत मांगे मानने के लिए हां कहीं लेकिन हम किसान परिवारों के साथ न्याय करेंगे और 100 प्रतिशत मांगे मनवाकर ही जाएंगे। बेनीवाल ने कहा कि हम इस सरकार की न्याय नहीं मिलने तक चूलें हिला देंगे।
Leave a Comment