You are currently viewing वोटर वेरिफिकेशन का विरोध,कई शहरों में रोकी ट्रेनें,बिहार बंद-National News

वोटर वेरिफिकेशन का विरोध,कई शहरों में रोकी ट्रेनें,बिहार बंद-National News

National News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। बिहार में बुधवार को महागठबंधन ने चुनाव आयोग के वोटर वेरिफिकेशन के विरोध में बंद का आह्वान किया। इस दौरान 7 शहरों में ट्रेनें रोकीं गईं और 12 नेशनल हाईवे जाम किए गए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी विरोध में शामिल होने के लिए दिल्ली से पटना पहुंचे और यहां विरोध रैली में शामिल हुए।

 

उनके साथ तेजस्वी यादव और पप्पू यादव भी शामिल हुए। इनकम टैक्स चौराहे से राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और दीपांकर भट्टाचार्य एक गाड़ी पर सवार होकर प्रदर्शन करते चुनाव आयोग के ऑफिस के लिए निकले। पुलिस ने सभी नेताओं को सचिवालय थाने के बाद बैरिकेडिंग कर के रोका है। कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर जाने की कोशिश कर रहे हैं। यहां से चुनाव आयोग का ऑफिस करीब 150 मीटर दूर है।

राहुल गांधी ने कहा- मैं बिहार और देश की जनता को कह रहा हूं। महाराष्ट्र का चुनाव चोरी किया गया था। वैसे ही बिहार में वोट चोरी करने की कोशिश की जा रही है। चुनाव आयोग ने बिहार को महाराष्ट्र मॉडल समझ लिया है। ये गरीबों का वोट छीनना चाहते हैं।

बिहार बंद के दौरान 12 नेशनल हाईवे जाम किए गए। समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, कटिहार, सुपौल, मधेपुरा, मोतिहार, वैशाली, पटना और औरंगाबाद में लोग घंटों जाम में फंसे रहे। दरभंगा, भोजपुर, सुपौल, जहानाबाद, पटना, मुंगेर, अररिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को रोका गया।