Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेशभर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा जारी है। जिसके चलते लगातार लोगो की समस्याओं का निपटारा हो रहा है। अब आमजन लगातार इन शिविर में बढ़ चढ़कर भाग ले रहा है।
गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर होंगे शिविर
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत गुरुवार को विभिन्न ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को बीकानेर के लालमदेसर, सुरधना चौहानान, बदरासर व जलालसर, लूणकरणसर के राजासर उर्फ करणीसर, ढाणी पाण्डुसर व शेखसर, श्रीडूंगरगढ़ के जेतासर, मिंगसरिया, जैसलसर, व बिग्गा, कोलायत के गुड़ा, मण्डाल चारनान व मढ़, बज्जू के रणजीतपुरा व चारणवाला, पूगल के डेलीतलाई व सम्मेवाला, छत्तरगढ़ के केलां व राजासर भाटियान, खाजूवाला के 2 केएलडी और नोखा के नाथूसर, शोभाणा, सोवा व साधासर ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।