राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। आज जयपुर में प्रदेश सरकार एक वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी अतिथि के रूप में मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जयपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को ऊर्जा, सड़क, रेलवे एवं जल से जुड़े 1 लाख करोड़ से अधिक राशि के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूगल में 2378 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 4 हजार मेगावाट क्षमता के तीन सौर पार्कों का शिलान्यास किया। इनमें 12 सौ करोड़ रुपए की लागत से 2 हजार मेगावाट का एक, 590 करोड़ एवं 588 करोड़ रुपए की लागत से एक-एक हजार मेगावाट क्षमता के दो सौर पार्क चरणबद्ध तरीके से विकसित किये जाएंगे।
Leave a Comment