Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अंतिम संस्कार के लिए जा रही अंतिम यात्रा से शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाने की खबर सामने आयी है। जिसके बाद शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया और अब मृतका के परिजनों के आने के बाद ही अंतिम संस्कार होगा। दरअसल पट्टी पेड़ा क्षेत्र में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई। जब दाह संस्कार करने ले जा रहे एक महिला के शव को दाह संस्कार करने से रोक उसकी बॉडी को पीबीएम की मोर्चरी में रखवा दिया गया।
जानकारी के अनुसार पुलिस के पास एक फोन आया था कि चुपचाप एक महिला को मारकर उसका रेलवे ब्रिज के नीचे अंतिम संस्कार किया जाएगा। जिसके बाद पुलिस टीम एक्टिव हुई और मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से अंतिम संस्कार से पहले ही रूकवा लिया और शव को फिर से पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है। बताया जा रहा है कि महिला जेएनवीसी में रहती थी। जिसके बाद संबंधित पुलिस थाने को सूचना दी गई।