निशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की होगी तैयारी,15 को लगेगा मेला

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। समाज में उच्च शिक्षा का स्तर बढ़े और प्रशासनिक सेवाओं में विद्यार्थियों का रुझान बढ़े इसी उद्देश्य से ज्योतिबा शिक्षा सलाहकार समिति द्वारा करियर काउंसलिंग मेला व नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा शुरू की जा रही है। प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए समिति के जीत सोलंकी ने बताया कि माली-सैनी समाज के विद्यार्थियों को आईएएस, आरएएस के साथ ही रीट, पटवार, एलडीसी, प्रथम ग्रेड, एसआई, रेलवे, कांस्टेबल, वीडीओ एवं एसएससी व बैंक परीक्षा की तैयारियां नि:शुल्क करवाई जाएगी। इस संबंध में 15 जून, रविवार को करियर काउंसलिंग मेला सायं 4 बजे शिव वैली स्थित ज्योतिबा मार्केट में लगाया जाएगा।

निशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की होगी तैयारी,15 को लगेगा मेला

जेएससी के जीत सर ने बताया कि समाज के होनहारों के लिए यह निशुल्क कोचिंग व्यवस्था शुरू की जा रही है। आगामी समय में इसको और ऊपर तक ले जाने का प्रयास किया सभी प्रबुद्धजनों के मार्गदर्शन में किया जाएगा। उक्त परीक्षाओं की तैयारी हेतु दिल्ली, जयपुर व बीकानेर की टॉप फैकल्टी के सान्निध्य में अध्ययन करवाया जाएगा। इसके साथ ही लगभग 60 विद्यार्थियों की सीटिंग क्षमता के साथ लाइब्रेरी भी शुरू की जाएगी। ज्योतिबा शिक्षा सलाहकार समिति के सुरेन्द्र सोलंकी ने बताया कि 15 जून से करियर काउंसलिंग मेले व 19 जून से प्रारंभ हो रही नि:शुल्क कक्षाओं की तैयारी हेतु माली-सैनी समाज के मोहल्लों में लगातार डोर-टू-डोर सम्पर्क किया जा रहा है। इस अवसर प शिक्षाविद प्रेम गहलोत, लोकेश कच्छावा, रामकिशन कछावा, मनीष भाटी, विनोद तंवर, हेमंत कच्छावा, सतीश सोलंकी व त्रिलोक ने आयोजन के पोस्टर का विमोचन किया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!