राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के बाद बॉलीवुड स्टार प्रीति जिंटा चर्चाओं में आ गयी है। प्रीति ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया। जिसके बाद अलग-अलग तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी है।
यहां उन्होंने सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग पर सवाल उठाए। साथ ही प्रीति ने यह भी कहा कि कैसे पीएम की तारीफ करने पर लोग आपको भक्त और खुद को प्राउड हिंदू बताने पर अंधभक्त कहने लगते हैं। प्रीति जिंटा अक्सर ही अपने बेबाक बयानों के चलते सुर्खियां बटोरती रहती हैं। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर बढ़ रही नेगिटिविटी पर राय रखी। एक्ट्रेस का ये पोस्ट काफी चर्चाओं में बना है।
हाल ही में प्रीति जिंटा ने एक पोस्ट के जरिए एआई चैटबॉट से बातचीत का एक्सपीरियंस शेयर किया था। इस पर कुछ लोगों ने कहा कि वो पेड प्रमोशन कर रही हैं। इस पर रिएक्ट करते हुए प्रीति जिंटा ने पोस्ट किया।
उन्होंने लिखा, सोशल मीडिया पर लोगों को क्या हो रहा है हर कोई आलोचक हो गया है। अगर कोई एआई बॉट के साथ अपनी पहली चैट के बारे में बात करता है तो लोग मान लेते हैं कि यह एक पेड प्रमोशन है। अगर आप अपने पीएम की सराहना करते हैं तो आप भक्त हैं और अगर आप एक गौरवान्वित हिंदू या भारतीय हैं तो आप एक अंध भक्त हैं।
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, आइए हम इसे हकीकत बनाते हैं और लोगों को वैसे ही लें जैसे वो हैं, न कि जैसा हम सोचते हैं कि उन्हें होना चाहिए। हम सभी को शांत रहना चाहिए और एक-दूसरे के साथ बातचीत करने में खुशी महसूस करनी चाहिए। प्रीति जिंटा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में बना हुआ है।
Leave a Comment