social work राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। किसान केसरी और राजस्थान में कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर लाल डूडी का आज 62वां जन्मदिन मनाया गया। बीकानेर में अलग-अलग सामाजिक संगठनों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम आयोजित किए और डूडी के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता तोलाराम सियाग के द्वारा भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
सियाग ने बताया कि डूडी के जन्मदिन पर गौसेवा के साथ-साथ भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया गया और डूडी के जल्द स्वस्थ होने की मंगलकामना की। सियाग के नेतृत्व में आज सुबह गोचर में गायों के लिए बनी पानी की टंकीया (खेलिया) भरने के पानी के टैंकर रवाना किए ।
फिर जैसलमेर रोड स्थित गोशाला में गायों को गुड व हरा चारा खिलाया व डूडी साब के 62वें जन्मदिन पर जोड़बीड़ के पास 62 पौधे लगाए एवं ब्रह्मसागर महादेव मंदिर में भगवान शंकर का दूध से अभिषेक कर रामेश्वर डूडी साब के शीघ्र स्वस्थ होने व दीर्घायु जीवन की कामना की ।
इस दौरान युवा कांग्रेस के देहात जि़लाध्यक्ष भंवर कूकणा, ओम सियाग, राजेन्द्र सियाग, कृष्ण पारीक, महेन्द्र गाट, मनीष डूडी, मुकेश जोशी, आशीष सैन, प्रवीण कुमावत, महेंद्र डूडी, भागीरथ सियाग, राजेश गाट, सुरेश धुंधवाल, अकरम अली, समीर, हसन, धीरज सुथार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।