प्रगति बालिका शिविर शुरू,सशक्त बनाना है उद्देश्य

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। उर्मुल ट्रस्ट द्वारा संचालित प्रोजेक्ट प्रगति बालिका शिक्षा नीव कैप ग्राम कोटड़ा में उद्घाटन आज अतरिक उर्मुल ट्रस्ट के कोडिर्नेटर ज्योति शर्मा एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटड़ा प्रधानाचार्य भंगा सिंह यादव अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर मुकेश राजपुरोहित
उर्मुल ट्रस्ट प्रोजेक्ट प्रगति के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि एकजुट गर्ल्स के वित्तीय सहयोग से बीकानेर जिले की 2500 बालिकाओं को सन 24/25 के लिए ओपन बोर्ड कक्षा 10वीं फोर्म भरवायें है। स्थानीय गांव की पढी लिखीं लड़की का प्रेरक के रूप में चयन किया गया है,जो कैंप का संचालन करेंगे।

प्रतिदिन 3 घंटे सेटर पढ़ाया जायेगा। उर्मुल ट्रस्ट टीम एवं प्रेरक भगवती शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा को उददशेय लड़कियों की शिक्षा को प्रोत्साहित करना ओर उन्हें सशक्त बनाना है। उर्मुल हमेशा से वंचित ओर जरुरतमत लोगों को सबंल प्रदान करती है। शिक्षा का बहुत बड़ा महत्व के घर ओर समाज देश कि उन्नति के किये जरुरी है। कार्यक्रम में फील्ड कोडिर्नेट टालाराम महेश,समाजिक कार्यकर्ता उतम सिंह कोटड़ा वं धने सिंह कोटड़ा एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!