प्रदेश कांग्रेस ने इन 18 नगर अध्यक्षों की घोषणा लेकिन बीकानेर….-Rajasthan News 

Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश कांग्रेस में लगातार संगठन स्तर पर घोषणाएं जारी है। बीते दिनों महिला कांग्रेस अध्यक्षों की घोषणा की थी। जिसके बाद आज पीसीसी चीफ गोविंद ङ्क्षसह डोटासरा ने 18 नगर अध्यक्षों की घोषणा की है। जिसमें बीकानेर संभाग के कई क्षेत्र शामिल है। प्रदेश कांग्रेस ने आज रियां बड़ी से शकीला बानो, परबतसर से भंवरलाल मालाकर (मुंशीजी), बालेसर सत्ता से मुकेश सांखला, मथानिया से अजीत कच्छावा को नगर अध्यक्ष बनाया गया है।

 

वहीं भोपालगढ़ से सलीम, रावतभाटा से शंकर बुनकर, बेगूं से ललित बैरागी, पदमपुर से राजकरण सिंह गिल, केसरीसिंहपुर से मुकेश कुमार गोयल, श्रीकरणपुर से दीपक कुमार अग्रवाल, गजसिंहपुर से मेघराज खत्री, अनूपगढ़ से कुलदीप सिंह गिल, दूदू से राजदीप सिंह, फागी से महावीर प्रधान, नारायणपुर से सुभाष चन्द्र सैनी, लक्ष्मणगढ़ (अलवर) से छोटेलाल, बामनवास से श्यामलाल मीणा, शाहपुरा से मुकेश धोबी को नगर अध्यक्ष बनाया गया है हालांकि बीकानेर जिले से इसमें एक भी घोषणा नहीं की गयी है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!