राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बिजली के कार्यो को लेकर कल बिजली गुल रहेगी। रानीसर 11 केवी फीडर से जुड़े निम्न स्थानों पर 17 मार्च सोमवार को प्रात 7.30 से 9.00 बजे तक बिजली कटौती रहेगी। विभाग के अनुसार कल रानीसर बास, 44 नंबर कोठी, शिव मंदिर डीटीआर, चांदनी होटल डीटीआर, विवेक नगर डीटीआर, पंजाब गिरान मोहल्ला, एम एस डीटीआर में बिजली गुल रहेगी।
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment