Power Cut राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जीएसएस/फीडर रखरखाव,पेड़ों की छंटाई के लिए कल शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी। कल सुबह 10 से 11 बजे तक डी-4 के क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी। विभाग के अनुसार सेटेलाइट हॉस्पीटल के पास,हनुमान जी घोड़ा-पाटिया,सेटेलाईट हॉस्पीटल के पीछे,चौखुंटी फ्लाईओवर सफिल के पास,पवन की चक्की,पारीक चौक,अंबेड़कर चौक,नमक की चक्की के पास क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी।








