power cut राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जीएसएस,फीडर के रखरखाव के चलते कल विभिन्न जगहों पर बिजली गुल रहेगी। विभाग के अनुसार कल रविवार 6 अप्रैल को डी-1 में सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े दस बजे तक विभिन्न क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी। विभाग के अनुसार कल रामदेव मंदिर,विवेक बाल निकेतन स्कूल,गायत्री मंदिर,गोकुल सर्किल,पुष्करणा स्टेडियम,ईदगाह बारी के अंदर,बाहर,गीता रामायण स्कूल,बेसिक कॉलेज,गेरू लाल विहार,मुंधड़ा चौक,गोपीनाथ भवन,लखेटिया चौक,रघुनाथसर कुंआ,साले की होली क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी।