राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। कल शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी। कल पेड़ो को छँटाई,रख रखाव के चलते अलग अलग समय में बिजली गुल रहेगी। विभाग के अनुसार कल सुबह सात बजे से दस बजे तक सीताराम गेट क्षेत्र,जस्सूसर गेट के बाहर,भेरूजी मंदिर के पास बिजली गुल रहेगी ।
वही दस बजे से एक बजे तक 45 नंबर कोठी,विधुत थाने के पास,पानी को टंकी के पास,पुरानी गिनानी,पुलिस लाइन रोड क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी वही प्रात साढ़े छह बजे से ग्यारह बजे तक गरसियो के मोहले में बिजली गुल रहेगी।