राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बंद दुकान के शटर के नीचे से पेट्रोलियम पदार्थ डालकर आग लगा देने की खबर सामने आयी है। घटना श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के मोमासर में 9 अक्टूबर की सुबह 7 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में मनोज कुमार पुत्र ताराचंद खटीक ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि सुबह के समय में उसकी दुकान बंद थी। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उसकी दुकान के शटर के नीचे से दुकान में पेट्रोलिय पदार्थ डाला और आग लगा दी। जिससे उसकी दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।