HTML tutorial


]

राजनीतिक माहौल हुआ गर्म,डोटासरा ने कसे तंज,बोले-सीएम अपना बचा ले गए और डिप्टी सीएम ऐसे ही रह गए,पढ़ें खबर




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में आज सीएम भजनलाल की अगुवाई म्में केबिनेट की बैठक हुई। जिसमें कई मुद्दों को लेकर निर्णय लिए गए। जिनमें 9 जिलों और 3 संभागों को खत्म करने का निर्णय लिया गया है। जिसके बाद से प्रदेश में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गयी। पूर्व सीएम अशोक गहलोत,पीसीसी चीफ गोविंद ङ्क्षसह डोटासरा,नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित अनेक नेताओं ने इसे जनता के साथ धोखा बताते हुए जमकर प्रदेश सरकार पर हमला किया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस निर्णय को अलोकतांत्रिक, विवेकहीन और जनता के हितों पर कुठाराघात बताया है। डोटासरा ने कहा कि यह निर्णय पर्ची पर लिया गया है और भाजपा सरकार ने जनता की उम्मीदों को एक झटके में खत्म कर दिया है।
डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा अब किस मुंह से जनता के बीच जाएंगे, आपकी ही सरकार में आपका जिला चला गया। आप किस बात के उपमुख्यमंत्री हो, भजनलाल जी ने अपना जिला डीग बचा लिया और प्रेमचंद बैरवा का जिला दूदू खत्म कर दिया। उन्होंने इस निर्णय को जन विरोधी बताते हुए कहा कि कांग्रेस और आम जनता इसके खिलाफ आंदोलन करेगी और जरूरत पड़ी तो कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा।

डोटासरा ने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार ने ऐसा जन विरोधी निर्णय लिया है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि 12 महीनों में भाजपा सरकार ने कोई बड़ा निर्णय नहीं लिया, केवल कांग्रेस सरकार को गाली देने का काम किया है।
डोटासरा ने घोषणा की कि कांग्रेस इस निर्णय के खिलाफ जन आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जनगणना के बीच और अदालत की छुट्टियों के दौरान यह निर्णय लिया ताकि लोग इसके खिलाफ कोर्ट में याचिका न दायर कर सकें। डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस इस निर्णय को वापस लेने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि यह फैसला जनता के हितों के खिलाफ है और कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!