राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। चोरी की सूचना पर गाड़ी का पीछा कर रही पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गजनेर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना 28 फरवरी की अलसुबह 4 बजे के आसपास की है। पुलिस के अनुसार अज्ञात लोगों के चोरी की सूचना पर पुलिस टीम पीछा कर रही थी। इसी दौरान आरोपित ने अपनी गाड़ी से पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर राजकार्य में बाधा उत्पन्न की। इस सम्बंध में गजनेर थानाधिकारी चन्द्रजीत ङ्क्षसह ने बताया कि चोरी की सूचना पर पुलिस की टीम पीछा कर रही थी। इसी दौरान संदिग्ध लोगों की गाड़ी ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर राजकार्य में बाधा उत्पन्न की। जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इस घटनाक्रम में एक युवक घायल हुआ है। जिसका इलाज के पीबीएम में जारी है। मामले की जांच गजनेर थानाधिकारी चन्द्रजीत कर रहे हैं।
Leave a Comment