You are currently viewing चोरी के मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई,दो गिरफ्तार-Bikaner News 

चोरी के मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई,दो गिरफ्तार-Bikaner News 

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। चोरी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटे में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बीछवाल पुलिस ने की है। पुलिस टीम ने 28 अप्रैल को दर्ज हुए मुकदमे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि 28 अप्रैल को प्रार्थी राजेंद्र कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताएं कि उसने ट्रक टोली बनवाने के लिए गाड़ी का घोड़ा बालाजी मार्केट एमके मोटर्स के सामने खड़ा किया था। जिसे अज्ञात चोर चुरा कर ले गए, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल बंसीलाल को सौंपी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अजय कुमार और कपिल देव को गिरफ्तार किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वाहन बोलोरो कैंपर भी बरामद की है।