राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। ज्वैलरी शॉप में करोड़ो की चोरी के मामले में पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। मामला चुरू के रतनगढ़ थाना क्षेत्र का है। जहां पर बीते दिनों ज्वैलरी शॉप से शातिर चोरों ने सेंधमारी करते हुए करीब 2 करोड़ 70 लाख रूपए का माल पार कर लिया था। पुलिस ने मामले का जांच करते हुए अंतरराज्यीय गैंग के तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यूपी निवासी भागीरथ बावरी,यादराम व झोटवाड़ा जयपुर निवासी अजयको गिरफ्तार किया गया था। जिनका मंगलवार शाम रतनगढ़ के चूरू रोड पर मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के पास से पैदल-पैदल जुलूस निकाला गया। जिनको देखने वालों की भीड़ लग गई। पुलिस के अनुसार ज्वेलरी शॉप में वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों शाति चोर कुमाचन सिटी में छीपे हुए थे। बदमाश राजस्थान के अलावा कई राज्यों में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।
अंतरराज्यीय गैंग के चोरों का पुलिस ने निकाला जुलूस,करोड़ों की चोरी का है मामला
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment