Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आरएलपी सुप्रीमो और सांसद हनुमान बेनीवाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बेनीवाल को जयपुर में हिरासत में लिया गया है। दरअसल राजस्थान लोक सेवा आयोग के पुनर्गठन और सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को रद्द करने समेत युवाओं की लंबित मांगों को लेकर शुक्रवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री आवास की और कूच किया। इस दौरान जयपुर पुलिस ने उन्हें कमिश्नरेट के बाहर रोक लिया। यहां बेनीवाल पहले अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। इसके बाद वह जैसे ही बेनीवाल अपने समर्थकों के साथ कूच करने के लिए आगे बढऩे लगे। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है।
फिलहाल जयपुर पुलिस हनुमान बेनीवाल और उनके समर्थकों को सांगानेर सदर थाने लेकर पहुंची है। जहां बेनीवाल और उनके समर्थक सरकार के खिलाफ विरोध कर रहे हैं।
बता दे कि पिछले 7 दिनों से बेनीवाल राजस्थान लोक सेवा आयोग के पुनर्गठन और सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द करने जैसे युवाओं की मांगों को लेकर जयपुर में धरना दे रहे हैं।

Leave a Comment