Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पीबीएम में चल रहे विवाद और हंगामे के बीच बड़ी अपडेट सामने आयी है। दरअसल पीबीएम में 12 सितंबर से विवाद चल रहा है। जिसके चलते नर्सिंगकर्मी लगातार प्रदर्शन कर रहे है।
यूटीबी कार्मिक और नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार के खिलाफ सीनियर नर्सिंग ने यूटीबी रविन्द्र के खिलाफ अभद्रता और बदसलूकी का मामला दर्ज करवाया था।
जिसको लेकर आज सदर पुलिस टीम रविन्द्र कुमार को ले गयी है। जानकारी के अनुसार रविन्द्र को शांतिभंग के मामले में गिरफ्तार किया है।
वहीं आज सुबह नर्सिंग ऑफिसर्स ने सोमवार को शव यात्रा निकाली और संभागीय आयुक्त से मिलकर कार्यवाही की मांग की। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने कुछ देर पहले रविंद्र को अपनी गाड़ी में बिठाकर पुलिस थाने लेकर गई है।