राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। भाईयों में शादी को लेकर विवाद हो जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला करने की खबर सामने आयी है। घटना पंाचू पुलिस थाना क्षेत्र की है। जहां पर भादला गांव में पुलिस टीम के साथ मारपीट की गयी है। जानकारी के अनुसार भाईयों में शादी को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो पुलिस को सूचना मिली। सूचना मिलने पर पांचू पुलिस टीम के हैड कांस्टेबल पतराम और गंगाराम मौके पर पहुंचे।
इस सम्बंध में हैड कांस्टेबल गंगाराम ने बताया कि शादी को लेकर विवाद हुआ था। जिस पर एक भाई कमरे में बंद हो गया था और धमकी दी कि आग लगाकर खुद को खत्म कर दूंगा। पेट्रोल की एक बोतल भी उसके पास थी। परिजनों ने बहुत समझाने का प्रयास किया लेकिन वो नहीं माना।
जब पुलिसकर्र्मियों ने युवक को समझाने के लिए गेट तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो युवक ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। हैड कांस्टेबल गंगाराम ने बताया कि इस हमले में उसके साथी पुलिसकर्मी पतराम के हाथ पर वार किया। जिससे उसके हाथ में गंभीर चोटें आयी है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रैफर किया गया है। वहीं खुद गंगाराम के सिर पर भी चोट आयी है। जिसके बाद अब उसके खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया गया है।
Leave a Comment