Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापेमारी की है। यह कार्रवाई कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में की गयी हे। दाऊजी रोड़ पर स्थित एक स्पा सेंटर पर पुलिस ने दबिश देकर कुछ लोगों को पुछताछ के ले गयी है।
इस सम्बंध में सिओ सिटी श्रवण दास संत ने बताया कि सूचना के आधार पर दाऊजी रोड़ पर स्थित एक स्पा सेंटर पर कार्रवाई की गयी हे। जहां पर 3-4 युवतियों और कई युवकों को पुछताछ के लिए थाने लाया गया है। श्रवण दास संत ने बताया कि मौके पर किसी भी प्रकार संदिग्ध चीज नहीं मिली है लेकिन फिर भी पुछताछ की जा रही है। स्पा संचालक के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।