राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। एसओजी के इनपुट पर पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आयी है। यह कार्रवाई छतरगढ़ पुलिस ने की है। पुलिस टीम ने एसओजी के इनपुट के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक बोलेरो को रूकवाया और तलाशी ली। तलाशी के दौरान बोलेरो में से करीब 60 किलो अवैध डोडा पोस्त मिला है। जिसे जब्त कर लिया गया है।पुलिस ने अवैध डोडा के साथ संपत नाथ व प्रेमनाथ को गिरफ्ता र किया है। वहीं पुलिस कार्रवाई के दौरान दो अन्य लोग फरार हो गए। पुलिस ने आरोपित के पास से एक बोलेरो को जब्त किया है। वहीं चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Comment