राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाखों की शराब जब्त की है। यह कार्रवाई नोखा पुलिस टीम और डीएसटी ने की है। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक पिकअप ट्रक को रोका और उसमे में तलाशी ली। तलाशी के दौरान गाड़ी से अवैध शराब मिली। पुलिस ने इसे जब्त कर लिया है। जिसमें अंग्रेजी शराब की 250 पेटी भरी हुई थी, पुलिस ने पिकअप सहित शराब को जब्त किया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार शराब का परिवहन करने वाला मनोहर लाल पुत्र किशना राम निवासी चिमड़ावास, पुलिस थाना चितलवाना जिला जालौर निवासी है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिससे फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है। जब्त अंग्रेजी शराब की बाजार कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई जा रही है।
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment