राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अवैध जिप्सम खनन के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई बज्जू थानाधिकारी आलोक सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने की है। पुलिस टीम ने अवैध खान की सूनचा पर दबिश देकर मौके से अवैध खनन कर रहे लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से पांच वाहन भी जब्त किए है। थानाधिकारी आलोक सिंह के अनुसार मौके से दो ट्रेक्टर ट्रॉली,एक ट्रेक्टर,जिप्सम छानने की मशीन,एक ट्रेलर,एक जेसीबी मशीन को जब्त किया हे। मौके से पुलिस ने कालूसिंह,जीवराज सिंह,तेजमाल सिंह ,रामकुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि ग्रांधी गांव की रोही में यह खनन किया जा रहा था। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी आलोक ङ्क्षसह,राकेश कुमार,हरीराम मीणा,मालाराम,अर्जुनराम,संपतलाल शामिल रहे।
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment