राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया हे। यह कार्रवाई कोटगेट पुलिस ने की है। पुलिस टीम ने अवैध हथियारों की धरपकड़ के तहत सूचना के आधार पर रेलवे ग्राउण्ड के पास दबिश दी। पुलिस ने मौके से श्रीगंगानगर के केसरीङ्क्षसहपुर के रहने वाले 21 वर्षीय गगनदीप पुत्र लालचंद को अवैध देशी पिस्टल मय मैगजीन के गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपित के खिलाफ पूर्व में भी आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
