-नयाशहर पुलिस ने करवाई परेड़
-थानाधिकारी पुनिया बोली-अपराधियों के खिलाफ जारी रहेगा एक्शन
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीते दिनों हुई लूट के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी हे। वहीं लूट की राशि के बरामदगी के प्रयास जारी हे। जिसके बाद आज आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।
नयाशहर पुलिस ने थानाधिकारी कविता पुनियां के नेतृत्व में लुटेरों की परेड करवाई।पुलिस लुटेरों को पैदल थाने से घटना स्थल पर लेकर पहुंची, जहां घटनास्थल का लुटेरों से मौका तस्दीक करवायी गई। बता दें कि बीते दिनों नयाशहर थाना क्षेत्र की एक कोठारी हॉस्पीटल के पास हर्ष विजय के साथ लूट की वारदात हुई थी।








