राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पुलिस अधिकारी के बेटे की सड़क हादसे में मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना पोकरण की है। जहां पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। लवा गांव के पास जोधपुर-जैसलमेर मार्ग पर एक निजी बस और फॉर्च्यूनर की आमने-सामने की टक्कर में युवक की मौत हो गई। हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना सुबह की है। हादसे में फॉर्च्यूनर में सवार उजला निवासी बिक्रम पुत्र राणीदान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही जोधपुर निवासी सुगना देवी पति देवीराम गंभीर रूप से घायल हुईं।
सूचना मिलते ही लवा चौकी और पोकरण थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घायल महिला को पोकरण अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे में फॉर्च्यूनर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बस को भी काफी नुकसान पहुंचा। मृतक पुलिस अधिकारी राणीदान ङ्क्षसह का बेटा था। जानकारी के अनुसार वर्तमान राणीदान ङ्क्षसह बीकानेर में पेास्टेड है।
Leave a Comment