प्रदेशभर में एक लाख से अधिक खातों पर पुलिस की नजर,अभियान में होगी कार्रवाई,पढ़ें खबर





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। तेजी से बढ़ते साइबर अपराध को रोकने के लिए राजस्थान पुलिस ने एक्शन में आ गयी है। जिसके बाद पुलिस मुख्यालय के निर्देशों पर पुलिस टीमें लगातार संदिग्ध बैंक के खातों को लेकर अलर्ट हो गयी है। यह अभियान लगातार 25 जून तक चलेगा। भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र के मुताबिक, प्रदेश भर में एक लाख 11 हजार 307 संदिग्ध बैंक खाते हैं, जिनमें करोड़ों के ट्रांजेक्शन होना पाया गया है।

HTML tutorial

पुलिस मुख्यालय ने इन खातों पर कार्रवाई के लिए सूची प्रदेश के पुलिस अधीक्षकों और आयुक्तों को भेजकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके लिए प्रदेश भर में विशेष अभियान शुरू किया है। पुलिस अधिकारियों को अभियान की मॉनिटरिंग करने और साप्ताहिक रिपोर्ट मुख्यालय को भेजने के लिए पाबंद किया है। साथ ही प्रदेश भर में कार्रवाई शुरू हो गई है।

जानकारी के अनुसार अभियान में जिला स्तरीय साइबर टास्क फोर्स सभी बैंक/टेलीकॉम/इंटरनेट सेवा और वित्तीय संस्थाओं के नोडल अधिकारी के माध्यम से संदिग्ध बैंक खातों की जांच होगी। संदिग्ध बैंक खातों से लेन-देन खाताधारक के बजाय साइबर अपराधी की ओर से संदिग्ध हस्तांतरण और विदेशी खातों में हस्तांतरण किया हो तो कार्रवाई की जाएगी। संदिग्ध बैंक खातों की चेकबुक, पासबुक और एटीएम कार्ड का वर्तमान में किसके माध्यम से उपयोग किया जा रहा है। यदि खाताधारक ने खाता किराए पर दिया है, तो कार्रवाई होगी। संदिग्ध बैंक खातों से लिंक ई-वॉलेट और रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बरों, ई-मेल आईडी का विश्लेषण करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

संदिग्ध बैंक खातों को खुलवाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों और केवाईसी में लापरवाही करने वाले बैंक के कार्मिक की संलिप्त होने की जांच करके उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!