राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने ए श्रेणी नाकाबंदी के दौरान बड़ी कार्रवाई की। यह नाकाबंदी 22 अगस्त की रात को 10 से 12 बजे तक करवाई गयी। पुरी रेंज में यह नाकाबंदी 80 पाइंट पर की गयी। इस दौरान पुलिस टीमों ने एक्शन में कार्रवाई की। श्रीगंगानगर में 2 मुकदमों में 43 किलो डोडा,1 किलो अफीम,चुरू में 43 किलो डोडा,65 ग्राम अफीम जब्त की गयी ।
बीकानेर में एक प्रकरण दर्ज कर 270 अवैध लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गयी। वहीं चुरू में 10 हजार लीटर पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब,8 लीटर देशी शराब जब्त की गयी। इसी के चलते पुलिस टीमों नें 170 बीएनएस में 4,श्रीगंगानगर में 3,चुरू में 1 को गिरफ्तार किया गया है। आम्र्स एक्ट,एनडीपीएस,अन्य लोकल व स्पेशल एक् ट में श्रीगंगानग में 3,चुरू में 7 को गिरफ्तार किया गया है।