Police Action राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। डीएपी खाद के लिए घंटो से लाइन में लगे किसानों पर लाठीचार्ज की खबर सामने आयी है। जिसके बाद अफरा तफरी मच गयी और इस लाठीचार्ज में कई लोग के चोटें भी लगी है।


हनुमानगढ़ कस्बे में डीएपी खाद मांग रहे किसानों पर पुलिस ने लाठियां बरसा दी। खाद लेने के लिए कई महिलाएं भी कतार में लगी थी। बिना किसी चेतावनी के अचानक लाठीचार्ज करने से किसानों में भगदड़ मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। भगदड़ के कारण कई किसानों को चोटें आईं है। भगदड़ के बीच उनकी चप्पलें, कपड़े और अन्य सामान वहीं छूट गए। किसान नेताओं ने चेतावनी दी कि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे। जानकारी के अनुसार, भादरा कस्बे के कृषि विश्राम गृह में शुक्रवार को डीएपी खाद के लिए टोकन वितरण किया जाना था। इसकी सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में किसान गुरुवार रात को ही लाइन में लग गए, ताकि उनको समय पर खाद मिल सके।
शुक्रवार सुबह 10 बजे ऑफिस खुलने से पहले सैकड़ों किसान डीएपी खाद लेने के लिए लाइन में लगे हुए थे। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। लंबी लाइनों के कारण कई बार धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई।






