Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पुलिस टीम ने जमीनी विवाद की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन से अधिक लोगों को शांतिभंग में पकड़ा है। यह कार्रवाई मुक्ताप्रसाद पुलिस टीम ने की है। पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि जामसर क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर कुछ लोग शांतिभंग कर रहे है।
जिस पर मुक्ताप्रसाद पुलिस टीम ने 8 को शांतिभंग में पकड़ा है। वहीं एक को बर्छी के साथ पकड़े जाने पर आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने दो गाडिय़ों को भी बरामद किया है। जानकारी के अनुसार ये सभी जमीनी विवाद में कब्जा करने की नियत से झगड़ा करने की तैयारी के साथ जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने इन्हें पकड़ा है।