राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शहर में हर रोज अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। इसी को लेकर कोटगेट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते आधा दर्जन से अधिक बाइक के साथ दो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और पुछताछ की। पुछताछ के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 7 बाइक बरामद की है।
पुलिस टीम ने क्षेत्र में वाहन चोरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई संदिग्धों पर निगरानी की और प्रदीप और नासिर अली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 7 बाइक जो कि चोरी की गई थी,उनको बरामद किया है। आरोपियों के पास से 5 स्पलेंडर प्लस और 2 सिडी डिलेक्स गाड़ी बरामद की है।