HTML tutorial


]

पीएम मोदी ने पं. धीरेन्द्र शास्त्री के शादी की निकाली पर्ची,देखें वीडियो




बागेश्वर धाम पहुंचे पीएम मोदी
राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। आज पीएम नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश के छतरपुर में बाबा बागेश्वर धाम पहुंचे। जहां पर कैंसर रिसर्च सेंटर के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने सर्वप्रथम बालाजी महाराज के दर्शन किए। जिसके बाद पीएम पं. धीरेन्द्र शास्त्री की माँ से मिले। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जब मैने बालाजी के दर्शन किए तो बालाजी को कहा कि केवल प. शास्त्री ही पर्ची निकाल सकते हैं क्या में क्यों नहीं। जिसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि मैने आज प. शास्त्री के माँ की पर्ची निकाली। पीएम मोदी ने पं. धीरेन्द्र शास्त्री की माँ से कहा कि आपके मन में इनके शादी की बात चल रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर धाम में कहा- नेताओं का एक दल ऐसा है, जो धर्म का मखौल उड़ाता है। ये हमारे पर्व और परंपराओं को गाली देते रहते हैं। हिंदू आस्था से नफरत करने वाले ये लोग सदियों से किसी न किसी भेष में रहते रहे हैं। ये हमारी मान्यताओं, संस्कृति और मंदिरों पर हमला करते रहते हैं। विदेशी ताकतें भी इन लोगों का साथ देती हैं।
इसके बारे में धीरेंद्र शास्त्री ने मंच पर कहा कि प्रधानमंत्री जी माता जी से कह रहे थे कि आपके मन में ब्याह की बात चल रही है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमने माता जी के प्रति प्रधानमंत्री मोदी जी का भाव देखा तो प्रण लिया कि प्रधानमंत्री जी की माता जी के नाम से इस अस्पताल में एक वार्ड बनाया जाएगा।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!