HTML tutorial

पिस्टल तानी और छीन लिए रूपए,लोहे की रॉड से सिर पर किया वार





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सिर पर लोहे की रॉड से हमला करने और पैसे छीन ले जाने के क्रॉस मामले सामने आए है। इस सम्बंध में दोनो पक्षों ने खाजूवाला पुलिस थाने में एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए मुकदमें दर्ज करवाए है। घटना खाजूवाला के कुंडल गांव में 7 नवम्बर की रात की है।

इस सम्बंध में संदीप,बबूल,सुनील ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि वह तीनेां ट्रेक्टर ट्राली में तूडी लेकर फलोदी से घड़साना की और जा रहे थे। कुडल गांव के पास पिकअप,डिजायर गाड़ी में कुछ लोग आए और हमारी गाड़ी के आगे गाड़ी लगा दी। जिसके बाद आरोपित ने पिस्टल,लोहे की जंजीर से डराया। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने पिस्टल हमारे ऊपर तान दी और धमकी देते हुए कहा कि कुछ बोले तो जान भी जा सकती है। जिसके बाद आरोपित ने प्रार्थी की जेब में हाथ डालकर 50 हजार,बबूल के ट्रेक्टर के अंदर बैग से 70 हजार रूपए लूटकर ले गए। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने इस दौरान मारपीट की।

वहीं दूसरे पक्ष की और से पंकज विश्नोई ने बबलू,सुनिल,संदीपप व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि वह गाड़ी लेकर रावला की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान कुंडल के पास पहुंचे तो आरोपित से साइड मांगी। जिस पर एकबार तो आरोपित ने गाड़ी को साइट में कर लिया लेकिन जैसे ही गाड़ी ट्रेक्टर के बराबर पहुंची तो आरोपित ने गाड़ी को फिर से सड़क पर चढ़ा दिया। जिससे गाड़ी के साइड का शीशा फूट गया और शिकायत की तो आरोपित ने उसके साथ गाली गलौच की। जिसके बाद आरोपित ने रॉड निकालकर गाड़ी के शीशे फोड़ दिए और मारपीट करते हुए दस हजार रूपए छीन लिए। आरोपित ने प्रार्थी के सिर पर रॉड से वार किया। जिससे सिर पर चोटें आयी। पुलिस ने दोनो पक्षों की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!