पायलट और गहलोत साथ-साथ,गहलोत फसे तो लेने पहुंचे पायलट,गहलोत बोले-हम कभी दूर नहीं थे-Rajasthan News 





Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर दौसा में सर्वधर्म प्रार्थना सभा हुई। जिसमें प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं ने राजेश पायलट को श्रद्धाजंलि दी।
जीरोता-भंडाना स्थित स्मृति स्मारक पर कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी उन्हें श्रृद्धांजलि देने पहुंचे। इस कार्यक्रम में पूर्व सीएम अशोक गहलोत,पूर्व डिप्टी सीएम और राजेश पायलट के बेटे सचिन पायलट,पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा,प्रभारी सुखजिंदर रंधावा,नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली,पूर्व सांसद और राजेश पायलट की पत्नी रमा पायलट सहित अनेक दिग्गज मौजूद रहें।

HTML tutorial

 

कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजेश पायलट और मेरा 18 साल तक साथ रहा, वे अचानक छोड़कर चले गए, इसका आज भी कष्ट है। प्रार्थना सभा के बहाने सचिन पायलट और गहलोत के करीब आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम कभी दूर नहीं थे। हमारे बीच प्रेम-मोहब्बत हमेशा से है।प्रार्थना सभा स्थल पर राजेश पायलट से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई गई। सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई नेता प्रार्थना सभा से उठकर प्रदर्शनी की ओर बढ़े। इस दौरान भीड़ उमड़ पड़ी। सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच में भीड़ आ गई। सचिन पायलट ने देखा कि गहलोत पीछे रह गए। पायलट खुद रुक गए। वह पीछे आए और अशोक गहलोत को साथ लिया, तब आगे बढ़े।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!