राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पिकअप द्वारा कार को टक्कर मारने और हादसे में एक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना जामसर बीपी पेट्रोल पंप के पास 10 दिसम्बर की दोपहर की है। इस सम्बंध में अनूपगढ़ के रहने वाले सुभाष चंद्र ने पिकअप आरजे-07-जीडी-6147 के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि पिकअप चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए कार को टक्कर मारी। जिसके चलते कार चालक की मौत हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
