राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पिकअप के पलट जाने से एक की मौत और एक के घायल हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना देशनोक थाना क्षेत्र की है। इस सम्बंध में देशनोक पुलिस के भवरू खां ने राजस्थान फस्र्ट को बताया कि हादसा पलाना पुलिया से देशनोक की तरफ हुआ है। जहां पर पुलिया के पास पिकअप पलटी हुई मिली। भवरू खां ने बताया कि इस हादसे में कोजूराम नाम के व्यक्ति की मौत हो गयी है। वहीं रामकिशन नाम का व्यक्ति घायल हुआ है। जिसे आसपास के लोगो के सहयोग से ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है । फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी या फिर किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है।
Leave a Comment