राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। युवक को जबरदस्ती उठाकर कार में डालकर ले जाने और मारपीट कर हजारों रूपए छीनने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोलायत पुलिस थाने में मुकेश कुमावत ने चन्द्रवीर ङ्क्षसह,प्रवीण ङ्क्षसह,भरत ङ्क्षसह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना गोविंदसर में 11 अप्रैल की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसे जबरदस्ती उठाकर कार में बिठाकर ले गए। जिसके बाद आरोपियों ने लोहे के पाईप व लाठी से उसके साथ मारपीट की। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसकी जेब से 30 हजार रूपए जबरदस्ती छीन लिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।